गोरमी में पीडीएस के राशन सहित वाहन जब्त

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों ने की कार्रवाई

भिण्ड, 21 नवम्बर। कलेक्टर भिण्ड के पीडीएस राशन कालाबाजारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेशों के परिपालन में जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेहगांव श्रीराम तोमर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद अजय अस्थाना ने सयुंक्त रूप से गोरमी कस्बे में पीडीएस के राशन से भरे वाहन को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार गोरमी नगर में एसबीआई बैंक के पास खड़े वाहन क्र. एम.पी.07 एल.7663 को रखी पीडीएस बोरियों की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो शुरुआती जांच में उक्त पीडीएस का राशन मां पथवारी स्वसहायता समूह चंदन सिंह की खोड़ का होने की पुष्टि हुई है। अग्रिम जांच पूर्ण होने तक वाहन को पुलिस अभिरक्षा में एवं 11 बोरी गेंहू, छह बोरी चावल एवं नौ बोरी बाजरा श्रीराम तोमर द्वारा बांकेविहारी भण्डार द्वारा संचालित वार्ड क्र.एक, छह के विके्रता विधिराम कटारे की अभिरक्षा में सौंपा गया है।