भिण्ड, 20 नवम्बर। वाटर स्पोर्ट्स विशेषकर कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं पूरे भारत में कयाकिंग कैनोइंग का जलवा बिखेरने में भिण्ड के रहने वाले बलवीर सिंह कुशवाह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है। साथ ही पहला मप्र में साहसिक गतिविधियों के खेल के लिए विक्रम अवार्ड भी भिण्ड के ही लाल भगवान सिंह कुशवाहा जिन्होंने मप्र में पहला एवरेस्ट विजय फतेह करने का मुकाम हासिल किया और भी कई रिकार्ड विभिन्न साहसिक गतिविधियों में बनाएं उन्हें दिया है। सभी भिण्ड वासियों के लिए यह फक्र की बात है। सभी खेल प्रेमी बंधु विशेषकर हम किशोरी स्पोर्ट्स क्लब बोट क्लब परिवार के सदस्य अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि दोनों ही शख्सियत किशोरी बोट क्लब एवं स्पोर्ट्स क्लब के लिए ईश्वरीय वरदान की तरह से हैं।
भगवान सिंह और बलवीर सिंह को भिण्ड कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से राधेगोपाल यादव, डॉ. योगेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह कुशवाह, गगन शर्मा, जयदीप सिंह फौजी, राहुल यादव भूरे, प्रमोद गुप्ता, खेल विभाग से बृजबाला यादव, संजय पंकज, प्रवेन्द्र शर्मा आदि अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।