भिण्ड, 20 नवम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरुकता रैली निकली गई। जिसमें जिला नोडल स्वीप अधिकारी डॉ. आरए शर्मा और निर्वाचन विभाग से राकेश भाई ने संयुक्त रूप से नए वोटर कार्ड बनवाने, वोटर कार्ड में सुधार और मतदाता सूची में नाम शामिल करने आदि की प्रक्रिया को सरल रूप से समझाया। मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में आप मतदाता सूची में अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की प्रविष्टियों को जांच सकते हैं कि वे सही हैं या नहीं।
मतदाता सूची में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो तो उसे आप ठीक करवा सकते हैं। इस संशोधन कार्य के लिए चुनाव कार्यालय की वेबसाइट पर फार्म-8 अपने आप उत्पन्न हो जाएगा, जिसमें आपको संशोधन के लिए आवेदन करना होगा। अगर परिवार के सदस्यों के अलग-अलग मतदान केन्द्र हैं तो आप एक ही मतदान केन्द्र पर उन सबको एकसाथ टैग करवा सकते हैं। ऐसे सभी सदस्यों का विवरण आपके द्वारा बनाए गए फैमिली अकाउंट में रहेगा। परिवार के जो छूटे हुए योग्य सदस्य हैं यानि जो 18 या उससे अधिक उम्र के हो चुके हैं, आप उन सभी का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवा सकते हैं। भावी मतदाताओं (16 से 18 वर्ष की उम्र) का विवरण आप भर सकते हैं, जिससे 18 वर्ष की आयु होने पर उनको मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए मैसेज आएगा। परिवार के किसी मृत या स्थाई रूप से शिफ्ट हो गए सदस्यों का नाम आप मतदाता सूची से हटवा सकते हैं। भविष्य में अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम काटने के लिए कोई आवेदन करता है तो उसकी सूचना आपके मोबाइल या ई-मेल पर मिलेगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक अंकित सिंह भदौरिया, अभिषेक श्रीवास, रोहित कुशवाह, अस्मिता कुमारी, अनुष्का कुमारी, वंदना चौरसिया, वैष्णो श्रीवास आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।