भिण्ड, 09 नवम्बर। विकास खण्ड लहार के अंतर्गत शा. हाईस्कूल गांगेपुरा में अध्ययनरत छात्र सर्वेश बघेल कक्षा 10वीं एवं शा. हाईस्कूल जाखोली में अध्ययनरत छात्र मनीष केवट कक्षा नौवी ने भिण्ड जिले से केवल विकास खण्ड लहार के अंतर्गत राज्य स्तरीय योग क्लब प्रतियोगिता भोपाल में चयन होने पर गत 31 अक्टूबर से दो नवंबर 2022 तक राज्य स्तरीय योग क्लब प्रतियोगिता भोपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विकास खण्ड लहार का नाम गौरवान्वित किया है। जिसके उपलक्ष्य में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लहार कोमल सिंह परिहार, ब्लॉक योग प्रभारी राजीव सिंह कुशवाह, सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया द्वारा बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों के साथ उनके योग प्रभारी जेपी कुशवाहा शा. हाईस्कूल गांगेपुरा और राअवतार सरसेना शा. हाईस्कूल जखोली को भी ट्राफी से सम्मानित किया गया।