नहीं करेंगे व्यसन, करेंगे विकास का प्रस्फुटन

जन अभियान परिषद की सेक्टर बैठक आयोजित

भिण्ड, 09 नवम्बर। नशा हमेशा विनाश की तरफ ले जाता है, वह कभी भी सृजन नहीं करता, यदि हम नशे से दूर रहेंगे तो शरीर के साथ साथ पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। यह बात मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा द्वारा जमसारा ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सेक्टर बैठक में कही। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जमसारा के सरपंच जाकिर खान सहित सेक्टर अंतर्गत आने वाली प्रस्फुटन समितियों के सदस्य, मेंटर्स, समाजसेवी, ग्रामवासी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव केदार सिंह नरवरिया एवं आभार प्रदर्शन नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सुरपुरा के सचिव अतुलकांत शर्मा ने किया।
जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नवांकुर संस्थाओं द्वारा जिलेभर में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, आज की बैठक इसी कार्य का हिस्सा है। उन्होंने परिषद की योजनाओं को विस्तार से लोगों के मध्य रखा और पर्यावरण संरक्षण तथा नशामुक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ग्राम में इन कुरीतियों को दूर कर समग्र ग्राम विकास की अवधारणा को सफल करें।
ग्राम सरपंच जाकिर खान ने कहा कि इस तरह की बैठकों का अयोजन निरंतर होना चाहिए, जिससे ग्राम में शासकीय योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। नवांकुर संस्था के प्रमुख अतुलकंत शर्मा ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद के निर्देशन में संस्था पूर्ण लगन और ईमानदारी से कार्य करेगी तथा जो लक्ष्य दिया जाएगा उसको भी भलीभांति पूर्ण करेगी। अंत में नशा मुक्ति की सपथ दिलाई गई।