भिण्ड, 06 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेल युवा कल्याण भिण्ड द्वारा रविवार को मेहगांव ब्लॉक में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की छात्राओं ने बाजी मारी। जिन्हें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मेडल और शील्ड प्रदान की। विजेता महिला टीम में छात्राएं लक्ष्मी, दिव्या, नेमा, मनीषा, शिवानी, निक्की, बंदना, नेहा शामिल रहीं।
टीम कोच एवं महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. हर्षद मिश्रा ने बताया महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला टीम इस वर्ष मेहगांव विधायक कप विजेता रही है। डॉ. मिश्र ने मंत्री का आभार प्रदान किया, जिनके प्रयासों से महाविद्यालय को कबड्डी मेट प्रदान की गई थी। जिस पर छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अभ्यास कर रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके डवरिया, प्रो. अनुग्रहदत्त शर्मा, प्रो. गिरजा नरवरिया, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, रमेश शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं।