राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने किया पौधारोपण

भिण्ड, 03 नवम्बर। मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में ईको क्लब शा. एमजेएस स्नाातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक व दो के स्वयं सेवकों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ईको क्लब के संयोजक डॉ. राजेन्द्र सिंह राठौर, सदस्य डॉ. आभास अस्थाना एवं प्रो. नीलम सिंह द्वारा किया गया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मालवीय विमल ने की। कार्यक्रम में प्रो. सुनील त्रिपाठी, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार जैन, डॉ. कमला नरवरिया एवं डॉ. अनीता बंसल ने मार्गदर्शन दिय। इस मौके पर स्वयं सेवक उदय सिंह प्रजापति, अंकित यादव, अमन भदौरिया, शिवम यादव, मनीष तोमर, निशा बघेल व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।