राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा व्यवसाई प्रकोष्ठ ने लगाया स्वदेशी मेला

जिलाध्यक्ष गुर्जर, सदर विधायक संजीव सिंह ने फीता काटकर किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ

भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गोल मार्केट भिण्ड पर भाजपा व्यवसाई प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगाए गए स्वदेशी मेले का भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर एवं सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश छारी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील गुप्ता, राममिलन शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर एवं सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बापू एवं शास्त्री के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने बापू की भावनाओं के अनुरूप स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोल मार्केट भिंड मे लगाए गए स्वदेशी वस्तुओं के मेले का शुभारंभ किया। पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन स्टालों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदीं। कार्यक्रम में जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया, धर्मसिंह, जिलामंत्री उपेन्द्र राजौरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन, मण्डल अध्यक्ष टीपू भदौरिया, शेरू पचौरी, राजीव उपाध्याय, अमित चौधरी, अमित भरद्वाज, रामकिशोर दीक्षित, अभी नारोलिया, सूरज बरुआ, विश्वजीत कुशवाहा, राहुल जैन, शैलू भदौरिया के अलावा भाजपा के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।