भिण्ड, 02 अक्टूबर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव पर मप्र आशा/ आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ के तत्वावधान में ब्लॉक इकाई मेहगांव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं आशा आंदोलन की चौथी वर्षगांठ पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कौरव सहित मेहगांव की एक सैकड़ा आशा एव आशा पर्यवेक्षकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को याद करते हुए उनके बताए हुए सदमार्ग पर चलने का संकल्प लिया। और अपने समुदाय में गांधी जी के विशेष सेवा और स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
इसी कड़ी में एक कदम सामाजिक संस्था ग्वालियर की संचालक श्रीमती अनुपम साहू एवं उनकी टीम द्वारा कोविड-19 वारियर्स के रूप में किए गए उत्कृृष्ट सेवा कार्य के लिए आशा एवं आशा पर्यवेक्षकों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विशेष अतिथि समाजसेवी पूर्व सरपंच ग्राम पररावन श्रीमती गुड्डी/ ब्रजकिशोर सिंह राजावत ने आशा और पर्यवेक्षकों को शुभकामनाएं दी कि उनका आंदोलन सफल हो और उनकी जायज मांगों को सरकार पूरा करें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मंत्र राजावत को सम्मानित कर संगठन के लिए उनके विशेष योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष ममता रजक, सीता गौर, जनकश्री, हेमलता, सावित्री राजावत, शशि राजावत, रीना जाटव, मिथिलेश, मंजू नरवरिया सहित एक सैकड़ा आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।