छात्राएं सीख रहीं बेसिक पंच व आत्मरक्षा के तरीके

भिण्ड, 18 सितम्बर। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में छात्राओं को आत्मरक्षा तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन दो सैकड़ा छात्राओं ने प्रतिभागिता की, जिन्हें बेसिक पंच सिखाया और डिफेंस के बारे में बताया गया और किस तरीके से अपना बचाव कर सकते हैं वह बताया गया। यह प्रशिक्षण ग्वालियर डिस्टिक कराटे डेवलपमेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक मोहन सिंह धाकरे काई जज एवं पूजा चौहान काई जच द्वारा मिलकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी अरविंद गोरखपुरी ने बताया कि छात्रों की रुचि देखकर प्राचार्य ब्रजबाला राय ने इसका समय बढ़ाकर सात दिवस कर दिया था। इस शिविर का समापन 19 सितंबर को किया जाएगा। प्रो. डॉ. अनूप श्रीवास्तव व डॉ. अभिषेक यादव, मनोज चौधरी ने भी शिविर का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बताया कि समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।