मालनपुर नगर के 15 वार्डों में पड़े कचरे से लोग परेशान

आवारा मवेशी खाकर काल के गाल में समा रहे

भिण्ड, 18 सितम्बर। नगर परिषद मालनपुर के 15 वार्डों में नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है, वार्ड क्र.13 में रोड के किनारे पड़े कचरे को खाकर आवारा मवेशी काल के गाल में समा रहे हैं। नगर में फेली गंदगी से मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं। जिससे नगर वासियों में अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।


डॉ. परमाल सिंह तोमर ने बताया कि मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू बुखार जैसी भयानक बीमारियां होती हैं। रहवासी परेशानी का सामना उठा रहे हैं, मगर अधिकारी-कर्मचारियों का रोज का आना जाना है, वार्डों में फिर भी नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। जबकि नगर परिषद का गठित हुए लगभग एक साल से ज्यादा हो गया है एवं नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को भी पदभार संभाले हुए लगभग दो महीने हो चुके हैं, फिर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। एक कहावत याद आती है कि सब कुछ भगवान के भरोसे चल रहा है।

इनका कहना है-

बारिश के कारण कचरा नहीं उठ पाया है, कल से नगर के 15 वार्डों में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव किया जाएगा, निमित रूप से क्षेत्र में पड़े कचरे को उठाया जाएगा।
राघवेन्द्र शर्मा, स्वच्छता स्पेक्टर, नगर परिषद मालनपुर