भिण्ड, 30 अगस्त। संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर एवं चंबल संभाग ग्वालियर ने जिला शहरी विकास अभिकरण जिला भिण्ड के आदेश क्र./डूडा/2022/721-722 भिण्ड, एक अगस्त 2022 के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मेहगांव का प्रभारी द्वारिका प्रसाद शर्मा को सौंपा गया है।
प्रशासनिक कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नपा अधिकारी नगर परिषद मेहगांव का अतिरिक्त प्रभारी मुख्य नपा अधिकारी नगर परिषद बामौर जिला मुरैना सियाशरण यादव को अन्य आदेश तक तत्काल प्रभाव से सौंप दिया है। मुख्य नपा अधिकारी मेहगांव द्वारिका प्रसाद शर्मा को अन्य आदेश तक जिला शहरी विकास अभिकरण भिण्ड में संबद्ध किया गया है। शर्मा का वेतन भत्तों का भुगतान अन्य आदेश तक नगर परिषद मिहोना से देय होगा।