विविध स्वरूपों में मनाया गया खेल दिवस

भिण्ड, 30 अगस्त। क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में 29 अगस्त खेल दिवस विविध स्वरूपों में मनाया गया। इस अवसर पर किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, प्रतापपुरा, अटेर, मेहगांव, शा. महाविद्यालय गोहद, लहार एवं भिण्ड में खेल दिवस मनाया गया।
क्रीड़ा भारती के जिला सचिव प्रमोद गुप्ता के अनुसार सबसे पहले किशोरी पब्लिक स्कूल में सुबह सात बजे समस्त स्टाफ और स्कूली बालकों के साथ मनाया गया, तदुपरांत प्रतापपुरा में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह भदोरिया दद्दा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य उमेश भदौरिया गुड्डू मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष तथा खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने की। आयोजक मण्डल में अटेर के क्रीड़ा भारती के ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल सिंह भदौरिया और इन्द्रपाल सिंह भदौरिया रहे। तदुपरांत शा. महाविद्यालय मेहगांव में व्याख्यान माला और खिलाड़ी बालक-बालिकाओं का सम्मान हुआ। जिसमें प्रमुख उद्बोधन राधेगोपाल यादव ने दिया। कार्यक्रम को मेहगांव कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी हर्षद मिश्रा और क्रीड़ा भारती मेहगांव के सचिव ने आयोजित किया। तदुपरांत स्थानीय भूता कंपाउण्ड में खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राधेगोपाल यादव, संजीव सिंह भदौरिया, प्रमोद गुप्ता उपस्थित रहे।


वहीं बोट क्लब पर शाम को खिलाडिय़ों ने ड्रैगन बोट पर खेल दिवस मनाया। देर शाम टैगोर स्कूल वाटर वक्र्स पर कबड्डी सद्भावना मैच प्रशिक्षक विष्णु शर्मा की देख-रेख में तथा वॉलीबॉल सद्भावना मैच सुनील शर्मा और चेतन सिंह तोमर की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राधेगोपाल यादव ने भिण्ड की खेल प्रतिभाएं जिन्होंने राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, उन सभी का उदाहरण देकर के बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संजीव भदौरिया, प्रमोद गुप्ता, संदीप सिंह कुशवाह, सुनील शर्मा, विष्णु शर्मा, चेतन सिंह तोमर, हर्षित चौधरी आदि उपस्थित थे। पूरे दिन में वीणा क्रीड़ा भारती के सदस्यों के साथ मिलकर लगभग एक हजार बालकों और बालिकाओं को खेल दिवस के अवसर पर संकल्प दिलाया गया। सभी लोग भिण्ड के लिए अनुशासन में रहकर शिक्षा, शारीरिक शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करेंगे जो भिण्ड की एक नई पहचान बनाने में सहायक होगा।