राधारानी के जन्मोत्सव पर गोहद में तीन को निकलेगा विशाल चल समारोह

भिण्ड, 30 अगस्त। मदन मोहन जी मन्दिर बड़ा बाजार में तीन सितंबर को राधारानी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यहां आयोजित विशाल चल समारोह में मुख्य आकर्षण दंदरौआ महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज, श्रीश्री 1008 श्री रामभूषण जी महाराज खनेता धाम होंगे। जिनके आशीर्वाद का लाभ भक्तजनों व गोहद की जनता को मिलेगा। विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ मदनमोहन जी मन्दिर से होगा तथा शोभायात्रा बड़ा बाजार, खरोआ गेट, पुराना थाना, बाबा कपूर की गली, बाजार चौराहा, सदर बाजार, पुराना बस स्टैण्ड किला रोड से बड़ा बाजार समापन स्थल पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में राधारानी रथ पर सवार होकर नगर की परिक्रमा कर आशीर्वाद प्रदान करेंगी।

मन्दिर में विशेष साज सज्जा

राधारानी के जन्मोत्सव पर मुख्य कार्यक्रम मदनमोहन जी मन्दिर पर आयोजित किए जाएंगे। यहां मन्दिर पर विशेष साज सज्जा की जा रही है। इसमें मुख्य आकर्षण आगरा के करीगरों द्वारा फूल बंगला सजाया जाएगा, बाहर से रथ का आगमन हो चुका है, जिसकी रंगरोगन कर तैयार किया जा रहा है, मन्दिर जो इतिहास का साक्षी है विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

सामाजिक समरसता का प्रतीक है आयोजन

राधारानी भले ही हिन्दू धर्म की देवी हों, लेकिन राधारानी के जन्मोत्सव पर आयोजन कमेटी द्वारा इसे सामाजिक स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता है कि इसमें बड़ा बाजार सहित नगर की बहन बेटियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाता है, जिसमें चावल दिए जाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित बहन बेटियों को सुहाग का सामान वितरित किया जाता है।