बारिश ने दिया दगा बिजली भी नहीं दे रही साथ सैकड़ों किसान पहुंचे बर्बादी की कंगार पर

आलमपुर, 30 अगस्त। भिण्ड जिले का आलमपुर क्षेत्र एक तरह से धान के कटोरा के रूप में विख्यात हो चुका है। खरीफ फसल के दौरान आलमपुर क्षेत्र के सर्वाधिक किसान धान की फसल करते हैं। लेकिन इस बार आलमपुर क्षेत्र में अल्प वर्षा होने के कारण और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने की वजह से किसान मुसीबत में फंसे हुए हैं। धान से धनवान बनने का सपना देखने वाले आलमपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसान बर्वादी की कंगार पर पहुंच चुके है। किंतु प्रशासनिक अधिकारी इन किसानों के दर्द को समझने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं कर रहे हैं।


आलमपुर क्षेत्र के किसानों का कहना है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी अच्छी वर्षा होने की उम्मीद के साथ बिहार से मजदूरों को बुलाकर खाद बीज पर हजारों रुपए खर्च कर अपने खेतों में धान की पौध का रोपण कराया था। मगर इस बार बारिश दगा दे गई। आलमपुर क्षेत्र में इस बार इतनी कम वर्षा हुई है कि नदी, नाले, खेत सभी सूखे पड़े हैं। अभी भी आलमपुर क्षेत्र के किसान आसमान की ओर टक टकी लगाए बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि उनकी धान की फसल हो जाए, किंतु पानी बरसने का नाम नहीं ले रहा है। अब आलमपुर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की धान की सिंचाई केवल बोरबेल पर टिकी हुई है। किन्तु आलमपुर क्षेत्र के किसानों को धान की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है।
बताया जाता है कि विद्युत समस्या को लेकर आलमपुर के समीप स्थित ग्राम रूरई के आधा सैकड़ा किसान पिछले दो दिन से विद्युत वितरण केन्द्र आलमपुर के चक्कर लगा रहे हैं और आवेदन निवेदन कर विद्युत समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन विद्युत अव्यवस्था से परेशान किसानों की इस महत्वपूर्ण समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। रूरई के किसानों का कहना है कि वैसे भी हम लोगों को गिने चुने घण्टे बिजली मिल रही है। लेकिन बिजली मिलने बाले समय में भी कई घण्टे विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। बिजली के अभाव में धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। खेतों में खड़ी हजारों वीघा धान की फसल सूखकर नष्ट होने की स्थिति में पहुंच चुकी है।
किसानों का कहना है कि ग्राम रूरई की विद्युत लाइन जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। आए दिन विद्युत लाइन टूटकर जमीन पर गिर जाती है। जिससे हमारे गांव की विद्युत आपूर्ति कई घण्टों तक ठप रहती है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा न तो जर्जर विद्युत लाइनों को बदलने की कोशिश की जा रही है और न ही विद्युत समस्या की ओर ध्यान दिया जा रहा है। इस समय आलमपुर क्षेत्र का किसान भारी मुसीबत में फंसा हुआ है।

विद्युत आपूर्ति के दौरान मिल रहे कम वोल्टेज

आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विद्युत आपूर्ति के दौरान इतने कम वोल्टेज मिल रहे हैं कि लोगों के कूलर पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं। यही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के यहां धान की सिंचाई के लिए बोरबेल में डली मोटरे भी ठीक तरह से नहीं चल पा रही है। वोल्टेज की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। कम वोल्टेज की समस्या से आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग बुरी तरह से परेशान है।