राजाभैया पाल बने कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष

भिण्ड, 30 अगस्त। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के निर्देशन में भिण्ड जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कांग्रेस नेताराजा भैया पाल पत्रकार को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। राजाभैया के जिला उपाध्यक्ष बनने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
इस अवसर पर राजाभैया ने कहा कि डॉ. गोविन्द सिंह तथा जिलाध्यक्ष ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसका पालन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। संपूर्ण जिले में दलित, शोषित, पिछड़े, कमजोर लोगों की आवाज को कांगेस पार्टी के प्लेटफार्म पर उठाता रहूंगा। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव खिजर मोहम्मद कुरैशी, महामंत्री शिवनारायण दुबे बल्लू वकील, युवक कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह, लहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा राजू मौलिया, दबोह नप अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधरिया, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी आदि समस्त कांग्रेसजनों ने बधाई दी है। साथ ही दबोह आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों में हरिशचंद्र पांडेय, रविन्द्र शर्मा, अजय त्रिपाठी, पंकज शर्मा, कुंजबिहारी कौरव, अर्पित गुप्ता, मोहित गोस्वामी, रोहित गुप्ता, सुधांशु मुदगिल, बुद्धप्रकाश बौर आदि पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।