कलेक्टर को कई बार शिकायत करने के बाद भी मामला जस का तस
कीचड़ में धंसकर निकलने को मजबूर ग्रामीण
भिण्ड, 25 जुलाई। जिला मुख्यालय से आठ किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कचोंगरा के मजरा रूपसहाय के पुरा का मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भरने से ग्रामीणों को दलदल में धंसकर दैनिक कार्यों में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने शासकीय तालाब पर दबंगो का कब्जा है। पूर्व में गांव का पानी उस तालाब में एकत्रित हुआ करता था, दबंगो द्वारा धीरे-धीरे उस तालाब पर अतिक्रमण करना शुरू हुआ तो गांव का पानी स्कूल के सामने मुख्य सड़क पर जमा होने लगा जिससे आय दिन कीचड़ जैसी स्थित निर्मित होने लगी। ग्रामीणों द्वारा इस मामले को लेकर पूर्व जिलाधीश इलैया राजा टी ने गांव में आकर शासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया था। जो कि जिलाधीश इलैया राजा के जाने के बाद दबंगों ने पुन: तालाब पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया और तालाब का रास्ता मिट्टी से बंद कर दिया। जिससे गांव व बरसात का पानी सड़को पर जमा होने लगा। अब आये दिन ग्रामीणों को दलदल में धसकर ही निकलना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम रूपसहाय पुरा के मुख्य मार्ग पर दलदल जैसी मुख्य समस्या को लेकर जनपद सीईओ से लेकर कलेक्टर सतीश कुमार एस से भी कई बार शिकायत की, लेकिन इस जटिल समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। रात्रि में हार खेत जाने के लिए दलदल में धसकर गुजरना होता है, जिससे चोट लगने और संक्रमित बीमारियों का खतरा बना रहता है।