सीवर प्रोजेक्ट की धीमी गति, नपा ने जारी किए नोटिस

शहर में अमृत योजना के तहत हो रहा है सीवर एवं पेयजल पाइप बिछाने का कार्य

भिण्ड, 25 जुलाई। जिले में अमृत योजना के तहत सीवर पाइप बिछाने की धीमी गति एवं हाउस कनेक्शन सही से नहीं किए जाने एवं पेयजल पाइप लाइन के साथ-साथ पुनर्निर्माण का कार्य नहीं किए जाने के कारण शहरवासी परेशान हैं। यह बात जब कलेक्टर के संज्ञान में लाई गई तो उन्होंने नगर पालिका सीएमओ को संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए। इस पर सीएमओ ने नोटिस जारी कर दिए हैं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड द्वारा अमृत योजनान्तर्गत सीवर पाइप लाइन बिछाने की धीमी गति एवं हाउस कनेक्शन सही से नहीं किए जाने के संबंध में आरबीआईपीपीएल एण्ड एसआरसीसी के ठेकेदार अरविंद शर्मा को जारी नोटिस में कहा है कि आपके द्वारा शहर में अमृत योजना के तहत जो सीवर कार्य किया जा रहा है, उसकी अवधि 30 सितम्बर 2021 को समाप्त होने जा रही है फिर भी पाइप लाइन बिछाने का कार्य अभी तक काफी शेष है। पाइप लाइन बिछाने के बाद रेस्टोरेशन कार्य की गति भी बहुत धीमी है जो बेहद चिंताजनक है। वर्षा ऋतु प्रारंभ हो जाने के कारण आमजन को काफी समस्या उत्पन्न हो रही है और आवागमन भी बाधित हो रहा है। इस कारण कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीवर निर्माण कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके द्वारा सीवर प्रोजेक्ट को गंभीरता से लिए जाकर उसकी प्रति सप्ताह समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि निर्देशों का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में आपका भुगतान नहीं किया जाएगा। साथ ही कार्य में देरी होने पर टेण्डर नियमों एवं शर्तों के अनुसार आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसी प्रकार पेयजल पाइप लेइंग कार्य के साथ-साथ पुनर्निर्माण का कार्य नहीं किए जाने पर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के मैनेजर राकेश कुमार मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा शहर में आपके द्वारा पेयजल पाइप लाइन लेइंग का उसकी गति बहुत धीमी और बेहद चिंताजनक है। आपको निर्देशित किया जाता है कि पानी की पाइप लाइन बिछाने के उपरांत तत्काल रोड रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण करने के उपरांत ही आगे की पाइप लाइन बिछाई जाए तथा कार्य में गति लाई जाए। आपके द्वारा किए जाने वाले कार्य की प्रति सप्ताह कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जाएगी। पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान आमजन को होने वाली परेशानी एवं दुर्घटना की जिम्मेदारी आपकी होगी।