समाजसेवियों ने स्व. मिश्रा के निवास पर पहुंचकर व्यक्त कीं संवेदनाएं

मेहगांव, 25 जुलाई। ग्राम मेहदोली में पूर्व सरपंच राजाराम मिश्रा के निधन पर समाजसेवियों ने उनके परिजनों के बीच जाकर शोक व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना प्रदान की। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी नाथूराम चुरारिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक भारद्वाज, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, नगर परिषद मौ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज, नरेन्द्र चौधरी आदि जन मौजूद थे।