पंचायत चुनाव : आसनेट में पत्थरबाजी से एसआई घायल एवं लपवाह में हवाई फायर

भिण्ड, 25 जून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लहार क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर शांतिपूर्ण रहा। कुछ स्थानों पर छुटपुट घटनाएं हुई। जिसमें लखवा पोलिंग क्र.29 एवं 30 पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा हवाई फायर कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस वाले एवं पुलिस अधिकारियों की सतर्कता के चलते सूचना लगते ही समूचे मतदान केन्द्र को अपने कब्जे में ले लिया और लोगों द्वारा शांतिपूर्ण मतदान कराया गया। जैस ही उपद्रव फैलाने लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, लेकिन वह भागने में सफल रहे।
उधर मिहोना थाना क्षेत्र के असनेट मतदान केन्द्र क्र.148 एवं 149 पर पुलिस बल पर असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक एएसआई अमित सिकरवार के सिर में पत्थर लग गया और वह घायल हो गया। पत्थरबाजी की खबर लगते ही लहार एसडीएम तथा एसडीओपी भारी पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और उपद्रवियों को खदेड़ा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने अलाउंस कर लोगों से शांतिपूर्ण मतदान करवाया। इस मौके पर पुलिस पुलिस बल बढ़ाया गया और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इसी प्रकार दबोह, असवार एवं मिहोना क्षेत्र में भिण्ड पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने स्वयं अधिकांश मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस जवानों के साथ कई गांव में पहुंचे और मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान मतदाताओं से अपील कर कहा कि आप लोग स्वतंत्र होकर मतदान करें प्रशासन की सतर्कता को देखते हुए मतदाताओं ने अपने मत का अधिकार खुलकर किया। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर समय-समय पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, इसकी वजह से समूचे क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया। इस शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने मतदाताओं का आभार माना और उनको बधाई दी।