मिहोना-रौन एवं लहार क्षेत्र में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

पुरुष एवं महिला मतदाताओं ने उत्साहित होकर किया मतदान

भिण्ड, 25 जून। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में विकास खण्ड मिहोना (रौन) एवं लहार क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई व्यवस्थाओं के तहत भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने उत्साहित होकर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान किया।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधकारी डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान सुबह छह बजे से ही मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान शांतिपूर्ण करने की लोगों से अपील की तथा मतदाताओं द्वारा किये जा रहे मतदान का निरीक्षण एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत प्रथम चरण में मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण फुलपगारे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने भी मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण करते रहे।
उन्होंने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में हाईटेक ड्रोन के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर रखी जा रही निगरानी का अवलोकन भी किया। प्रथम चरण के तहत जनपद पंचायत लहार की 65 ग्राम पंचायत के 287 मतदान केन्द्रों पर तथा मिहोना (रौन) की 35 ग्राम पंचायतों के 158 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ।

मिहोना-रौन 59.5 एवं लहार में 55.6 प्रतिशत हुआ मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण में विकास खण्ड मिहोना (रौन) में 61.8 प्रतिशत महिला एवं 57.6 पुरुष कुल 59.5 प्रतिशत तथा विकास खण्ड लहार में 58.2 प्रतिशत महिला एवं 53.5 प्रतिशत पुरुष कुल 55.6 प्रतिशत मतदान हुआ।