गौरी सरोवर के किनारे वृक्षों के संरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ

स्थानांतरण के नाम पर वृक्षों की हत्या करता प्रशासन : आजाद

भिण्ड, 18 मई। शासन से भिण्ड जिले की ओर से वृक्षों के संरक्षण के लिए युवाओं और संतों द्वारा वृक्षों के संरक्षण के लिए निवेदन किया जा रहा है। वसुंधरा श्रंगार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष हरेकृष्ण शर्मा आजाद ने बताया कि सोमवार को संतो के माध्यम से गौरी के किनारे शेष बचे वृक्षों का पूजन किया गया था और उस पर रक्षा सूत्र बांधा गया था, आज उसी वृक्ष को प्रशासन ने उखाड़ दिया। इसलिए भिण्ड जिले के लोगों को विवशता पूर्वक आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ करना पड़ा। प्रशासन से पुन: निवेदन है कि ऐसी रूपरेखा तैयार की जाए कि वृक्षों को बनाता हूं कार्य को सुचारू रूप से किया जाए, क्योंकि प्रशासन द्वारा अभी तक जितने भी वृक्ष स्थानांतरित किए गए हैं सारे वृक्ष सूख चुके हैं।
समाजसेवी राजीव दीक्षित ने बताया कि पीपल, बरगद जैसे पौधों की हत्या का दोषी प्रशासन क्यों बन रहा है। क्योंकि यह पौधे साक्षात भगवान के स्वरूप हैं, इन पौधों के संरक्षण के लिए धीरे धीरे जन समुदाय और संत समाज आगे आने वाला है। इस अवसर पर नमो नारायण दीक्षित, दानवीर दीक्षित, धर्मवीर यादव, नितिन दीक्षित, एडवोकेट आशुतोष शर्मा नंदू, दीपक मिश्रा, विक्रांत दीक्षित, गोपाल सोनी, रामनरेश वर्मा, रामेन्द्र चौधरी, धीरज गुप्ता, संदीप मिश्रा, प्रिंस शर्मा, अर्जुन राजावत, विजय चौधरी, अमित मिश्रा आदि भिण्ड वासियों का सहयोग रहा।