नई पेंशन वृद्धावस्था पेंशन से भी कम, पुरानी पेंशन बहाल हो : गगन

भिण्ड, 18 मई। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के तत्वाधान में बुधवार को पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को जिले के कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। इसी क्रम में भिण्ड जिले में एनपीएस एमपीएस प्राप्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एडीएम प्रवीण फुलपगारे को पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष धीरज शुक्ला, संभागीय संरक्षक गिरिराज सिंह भदौरिया, संभागीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष गगन शर्मा, महिला कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा दीक्षित, संतोष यादव, जिला संरक्षक अशोक चौहान, राम संजीवन भारद्वाज, राजकुमार सोनी, जिला मीडिया प्रभारी अमित भारद्वाज, मनीष मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला सचिव मुकेश राठौर, अजय भाटिया, जितेन्द्र सिंह राठौर, जिला सह सचिव मयंक खण्डेलवाल, आलोक सिंह भदौरिया, नवीन शाक्य, मनीष यादव, शुभम दीक्षित, श्रीमती शुभम राजावत, राजकुमारी दोहरे, रमा जादौन एवं बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने केवल एक सूत्रीय मांग की कि बाजार पर आधारित पेंशन एनपीएस को बंद किया जाए एवं भरोसेमंद विश्वसनीय पुरानी पेंशन ओपीएस बहाल किया जाए।