20 उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओं को नोटिस जारी

भिण्ड, 26 अप्रैल। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव वरुण अवस्थी ने मार्च माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण कम करने पर 20 उचित मूल्य की दुकान विके्रताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें उचित मूल्य दुकान ग्राम अकलौनी, सुच्चापुरा, इंगोसा रायपुरा, नुनहड़, खोकीपुरा, पचेरा (गोरमी), सिकरौदा, कुटरौली, पुरा बड़ेरा, पड़कोली, मोहनपुरा, सिलौली, सुकाण्ड, गोकुलपुरा, मानहड़, गिंगरखी, पृथ्वीपुरा, घिलौआ, लालपुरा, हरीक्षा शामिल हैं।

शाला त्यागी व अनुपस्थित छात्रों की जानकारी तीन दिन में दी जाए

भिण्ड। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि ऐसे बालक-बालिकाएं जो स्कूल से लम्बे समय से अनुपस्थित हैं या शाला त्याग चुके हैं की जानकारी तीन दिवस में निर्धारित प्रारूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बाल विवाह रोकथाम हेतु अवगत कराया गया है कि शाला त्यागी एवं लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थिति होने वाले से बालक-बालिकाओं के बाल विवाह होने की संभावना अधिक होती है। जिस हेतु शाला त्यागी एवं लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थिति होने वाले बालक-बालिकाओं की जानकारी प्राप्त होने पर उनकी बाल विवाह में संलग्नता का पर्यवेक्षण किया जा सकता है। जिला अंतर्गत समस्त स्कूलों में शाला त्यागी एवं लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थिति होने वाले बालक-बालिकाओं की जानकारी निर्धारित प्रारूप में तीन दिवस में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।