भिण्ड, 26 अप्रैल। पावई थाना पुलिस ने ग्राम बघेड़ी में हारजीत का दांव लगाते आठ लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं रौन पुलिस ने ग्राम बोहरा से जुआ खेलते तीन लोगों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से नगदी एवं ताश की गड्डी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक पावई पुलिस को सोमवार की शाम जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम बघेड़ी में शासकीय स्कूल के पीछे कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर करू, सियाराम, मानसिंह, प्रमेश, जसराम, मोनू, रणवीर एवं सुरेश कुशवाह निवासीगण ग्राम बघेड़ी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2340 रुपए नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त कर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसी प्रकार रौन पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बोहरा में श्रीराम के कुआं के पीछे बरगद के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे प्रमोद बाल्मीक, अटल बिहारी एवं राजेन्द्र निवासीगण ग्राम बोहरा को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 1060 रुपए की नगदी एवं ताश की एक गड्डी जब्त कर उनके विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।