दुकानों पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाने पर जिला प्रबंधक को नोटिस

भिण्ड, 26 अप्रैल। कलेक्टर ने जिला प्रबंधक मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन अनिल अग्रवाल को उचित मूल्य की दुकानों पर समय पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत आपके द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर शासन द्वारा जारी पात्र परिवारों हेतु आवंटन उठाव समय सीमा में किया जाना होता है। जिसके लिए आपको आवंटन उठाव हेतु निर्देशित भी किया गया था। आपके द्वारा माह अप्रेल का उठाव 10 अप्रैल तक अनिवार्यता उचित मूल्य दुकानों पर किया जाना था, परंतु आज दिनांक तक भी समस्त उचित मूल्य की दुकानो पर खाद्यान नहीं पहुंचाया गया है। कलेक्टर ने बैठक में समीक्षा करने पर पाया कि माह अप्रैल का नियमित खाद्यान्न दुकानों पर गेहूं-50 प्रतिशत, चावल-70 प्रतिशत, शक्कर-68 प्रतिशत, नमक-68 प्रतिशत ही पहुंचाया गया है तथा प्रधानमंत्री योजनांतर्गत माह अप्रैल का आवंटन दुकानों पर गेहूं-81 प्रतिशत, चावल-78 प्रतिशत पहुंचाया गया है, जिस कारण पात्र उपभोक्ता खाद्यान्न प्राप्त नहीं कर पा रहे है, जो कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यवधान उत्पन्न कर रहा है जवकि आपको खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा समय सीमा में आवंटन उठाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं 13 अप्रैल को प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भी आपको वीडियो कॉन्फ्रेंस में समय सीमा में उठाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु आपके द्वारा आज तक भी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन नहीं पहुंचाया गया है, जो कि लापरवाही का द्योतक है तथा इससे यह प्रतीत होता है कि परिवहनकर्ता से आपकी मिलीभगत होने से सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 की कण्डिका 18, 12(3) का स्पष्ट उल्लंघन है।
कलेक्टर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु शासन को लिखा जाने एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्यवधान उत्पन्न करने के कारण अभियोजन की कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है। उन्होंने नोटिस का जवाब तत्काल समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय निर्णय लिया जाएगा।