भिण्ड, 10 अप्रैल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा भिण्ड द्वारा ग्राम कुम्हरौआ रोड प्रज्ञा पीठ पर नौ दिवस सामूहिक जाप एवं अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। नवरात्रि के पावन अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा भिण्ड द्वारा नौ दिनों में प्रतिदिन सामूहिक जप, अखण्ड रामायण पाठ एवं यज्ञ आयोजित की गई। नवमी के अवसर पर पांच कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक सत्येन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि नवरात्र में साधना का विशेष फल प्राप्त होता है, हमें नियम संयम के साथ रहकर गायत्री महामंत्र का जाप करना चाहिए। गायत्री परिवार के प्रत्येक घर में अनुष्ठान का संकल्प लिया और उस अनुष्ठान को पूर्ण कर आज गायत्री मन्दिर पर पांच कुण्डीय यज्ञ की पूर्ण आहुति में तहसील समन्वयक सुरेन्द्र चौहान, डॉ. राधेश्याम शर्मा, श्रीधर उपाध्याय, आशुतोष शर्मा नंदू, सत्यम सोनी ,बच्चू सिंह नरवरिया, मनोज, सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मंडल के सक्रिय सदस्य एवं समस्त गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।