जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली जलाएंं, व्यर्थ न करें : राज्यमंत्री ओपीएस

भिण्ड, 07 अप्रैल। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि बिजली जितनी जरूरत हो, उतना ही उपयोग करें। व्यर्थ में बिजली न जलाएं जिससे बिजली की बचत के साथ आपकी राशि की भी बचत होगी। यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम मेहगांव में मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, मप्र मक्षेविविकंलि वृत्त भिण्ड के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि पहले मप्र बिजली उत्पादन में कमजोर था। यहां पर गांव तो दूर शहरों में भी बिजली की किल्लत रहती थी। दूसरे राज्यों से बिजली खरीदना पड़ती थी, लेकिन आज का दौर यह है कि मप्र बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बन चुका है। भारत में 70 फीसदी से अधिक बिजली कोयले से उत्पादित होती है, ऐसे में ये चिंता का विषय है क्योंकि इससे कोरोना महामारी के बाद पटरी पर लौट रही अर्थ व्यवस्था फिर से पटरी से ना उतर जाए, इसके लिए हमें ऊर्जा के महत्व को समझना होगा। आज के दौर में हमारे जीवन में जितना जरूरी हवा और पानी है उतनी ही जरूरी बिजली है। इसलिए ऊर्जा बचाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने ने उपस्थित आमजन से बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल ना करने की अपील कर कहा कि बिजली जितनी जरूरत हो उतना ही उपयोग करें। व्यर्थ में बिजली न जलाएं। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के अंतर्गत एक किलोवाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शनों की कोरोना काल के अंतर्गत माह अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया राशि माफ के तहत भिण्ड जिले के दो लाख 10 हजार 631 पात्र हितग्राहियों की कुल राशि 553.27 करोड़ माफ की गई।