विधायक एवं कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

भिण्ड, 07 अप्रैल। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा। क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड क्र.35 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे सहित वार्ड क्र.35 के हितग्राही उपस्थित थे।

राज्यमंत्री ने शासकीय उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया द्वारा मेहगांव क्षेत्र के रायपुरा की शासकीय उचित मूल्य दुकान नं.एक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन वितरण किया गया। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान रायपुरा दुकान नं.एक में उपभोक्ताओं से फीडबैक लिया और सामग्री का वितरण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, जनप्रतिनिधि सहित रायपुरा के हितग्राही उपस्थित थे।