परशुराम मन्दिर पर हुआ सुंदरकाण्ड पाठ व संत भण्डारे का आयोजन

परशुराम जन्मोत्सव को लेकर सौंपी जिम्मेदारी
सात मई को ऐतिहासिक भव्यता पूर्ण तरीके से निकाला जाएगा भगवान परशुराम चल समारोह

भिण्ड, 07 अप्रैल। डायवर्सन रोड स्थित भगवान परशुराम मन्दिर पर हर माह की सात तारीख की भांति सुंदरकाण्ड पाठ एवं संत भण्डारे का आयोजन किया गया। साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर वृहद बैठक का आयोजन भी किया गया। अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती पर भव्य चल समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रथ, बग्घी, बैण्डबाजे, डीजे के साथ सभी अनुयायी एक चल समारोह के रूप में भगवान परशुराम मन्दिर वायपास ब्लॉक कॉलोनी स्थित प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथियों के मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त होगा। तदुपरांत वहां से चल समारोह लहार रोड चौराहे से बजरिया, सदर बाजार, परेड चौराहा से पुस्तक बाजार होते हुए बड़े हनुमानजी मन्दिर अटेर रोड पर संपन्न होगी। उक्त बैठक का संचालन समाज के वरिष्ठ ब्राह्मण महासभा के जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी बिहारी बाल मन्दिर स्कूल के संचालक राजेश शर्मा ने कहा कि आगामी सात मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव चल समारोह एवं विशाल आमसभा का आयोजन परशुराम छात्रावास पर रखा गया है। आमसभा दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक की जाएगी। तत्पश्चात शाम चार बजे से चल समारोह भगवान परशुराम मन्दिर छात्रावास से प्रारंभ होकर लहार रोड, किला रोड, बजरिया से परेड चौराहा होते हुए नवादा हनुमान जी मन्दिर पर पहुंचकर समापन होगा। उसके बाद ब्राह्मण बंधुओं के लिए विशाल भोज भण्डारा आयोजित किया जाएगा।


इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में कोई भी ब्राह्मण बंधु चंदा एकत्रित नहीं करेगा। सर्वसम्मति से सभी विप्र बंधुओं एवं महासभा के पदाधिकारियों को उनकी स्वेच्छा के अनुरूप परशुराम जन्मोत्सव को भव्यता पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। भगवान परशुराम जन्मोत्सव को ऐतिहासिक एवं भव्यता पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा, इसके बाद सभी समाज के बंधुओं ने अपने-अपने विचार रखे। ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चित्रा शर्मा एवं उमा राजौरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे भिण्ड जिले में महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा एवं सभी मातृशक्ति बहिनें घर घर जाकर पीले चावल एवं आमंत्रण पत्र देकर चल समारोह में आने का आह्वान करेंगीं।
बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मिहोना संतोष बोहरे, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष बाबा भगवानदास सैंथिया, सुनील त्रिपाठी निराला, कृपाशंकर शर्मा, मुकेश दीक्षित प्रवक्ता, अनिल बोहरे, रमेश त्यागी सरपंच रौन, रामविलास शर्मा बहुआ, कार्यक्रम प्रभारी दीपक चौधरी, रामकुमार पुरोहित, प्रेम शर्मा, अशोक विरथरिया, डॉ. राधेश्याम शर्मा, मुन्ना सैंथिया, शशिकांत राजौरिया, विनोद पंडित, हरिबाबू निराला, जयकुमार सरपंच रेपुरा, गिरिराज पाण्डेय, कृष्णा पुरोहित, सतीश जोशी, छुटंकी समाधिया, जयद्रथ पांडेय लहार, आशुतोष शर्मा मिहोना, डॉ. तरुण शर्मा, विजय दैपुरिया, जगदीश शर्मा ठेकेदार, गणेश पाराशर, रामभरोसे पुरोहित, नीरज गौतम, एडवोकेट उमाकांत मिश्रा, रामदत्त तिवारी, मायाराम शर्मा, संतकुमार शुक्ला, मनोज पुरोहित बगुलरी, सुभाष कटारे, सत्ते सैंथिया, जयप्रकाश दुवे, त्रिलोकीनाथ दुवे, कवि धर्मेन्द्र त्रिपाठी, देवेन्द्र थापक, राजीव शर्मा, संतोष त्रिपाठी, आदित्य द्विवेदी, कौशल शर्मा, कमल किशोर शर्मा सहित सैकड़ों विप्र बंधु मौजूद रहे।