भाजपा के राम राज्य में न जनता सुरक्षित है न पत्रकार : डॉ. भारद्वाज

सीधी जिले में पत्रकारों के अर्धनग्न करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

भिण्ड, 07 अप्रैल। मप्र के सीधी जिले में सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक केदार शुक्ला के खिलाफ लिखने पर पत्रकारों को थाने में मारपीट और अर्धनग्न करके फोटो वायरल करने पर कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा ने मप्र में लोकतंत्र नहीं, हिटलरशाही की सरकार चल रही है। रामराज्य का नारा देने वालों के राज्य में अब न जनता सुरक्षित है न पत्रकार।
उन्होंने कहा कि शिवराज जी सीधी में विधायक के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा यह व्यवहार शर्मनाक है। लेकिन लगता है आपने कोई ऐसा व्यवहार करने के लिए नया कानून बनाया है। थाने में पत्रकारों को निर्वस्त्र करना हिटलर शाही का जीता जागता प्रमाण है। कांग्रेस इस घटना की घोर निंदा करती है। साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सार्वजनिक मांफी मांगते हुए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग करती है। साथ ही विधायक को पार्टी से बर्खास्त करें। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चौथे स्तंभ पर हमला लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है। जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दास्त नहीं करेगी।