वोट बढ़वाने के लिए बीएलओ को दें जानकारी : आरती गौतम

नगर परिषद दबोह में स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 07 अप्रैल। नगर परिषद दबोह के सभागार में गुरुवार को स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नायव तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर परिषद दबोह आरती गौतम ने की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी, नगर परिषदके पूर्व अध्यक्ष, पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षदगण उपस्थित रहे।
नायाब तहसीदार आरती गौतम द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं नगर वासियों को प्रारूप मतदाता सूची, जांच सूची, डुप्लीकेट सूची आदि सहित दावे आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है, सूची पर दावे आपत्ति प्राप्त करने का कार्य केन्द्रों पर 11 अप्रैल तक किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। प्रारूप मतदाता सूची का अवलोकन कर मृत व स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने के संबंध में बीएलओ को जानकारी दें, ताकि सूची को अंतिम रूप दिया जा सके। साथ ही किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए संशोधन हेतु फॉर्म बीएलओ को देकर सुधार करा सकते हैं, किसी भी नाम पर आपत्ति है, तो साक्ष्य सहित आवेदन पत्र बीएलओ के समक्ष दावा फार्म भरें।
बैठक में नायाब तहसीलदार आरती गौतम, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर आईएच सैयद, निर्वाचन पर्यवेक्षक कमलेश झा, शाखा प्रभारी शराफत खान, सीएमओ बाबूलाल कुशवाह, स्वच्छता प्रभारी एनआर खेंगर, अंजनी कुरचानिया, देवेन्द्र उपाध्याय, रूपनारायण खटीक, रफीक खान, लालता प्रसाद कुशवाह, भूरे गोस्वामी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।