भिण्ड, 31 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला कोषालय में पहुंचकर डबल लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा एवं निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा को व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सहायक कोषालय अधिकारी एवं कोषालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।