रासेयो शिविर के माध्यम से स्वयं सेवक राष्ट्र व समाजसेवा की ओर होते हैं अग्रसर : सुनील दुबे

भिण्ड, 31 मार्च। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक का शिविर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया के निर्देशन में शामावि विक्रमपुरा में संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक तोमर ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता समाजसेवी सुनील दुबे ने बाल संरक्षण व बाल श्रम अपराध पर प्रकाश डाला और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से स्वयं सेवक राष्ट्र व समाजसेवी की ओर अग्रसर होते हैं। मुख्य अथिति बालकिशन बौहरे ने बताया कि बिगत दिवसों से विभिन्य कार्यक्रमों से स्वयं सेवकों में नेतृत्व क्षमता व सेवा का भाव आता है, जो राष्ट्र व समाज निर्माण के लिए अति आवश्यक है। वहीं प्रो. जितेन्द्र बिसारिया ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से समाज में एकता का भाव उत्पन्न होता है। व्हीपी पांडेय ने बताया कि पूजे वही जाते हैं, जिनके अंदर सेवा करने का भाव होता है। शिविर के समापन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंत मे सभी शिविरार्थीयो को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में विकास, चिराग, अंजली एवं लक्ष्मी सहित आधा सैकड़ा शिविरार्थी उपस्थित रहे।