किन्नर मुस्कान ने किया रक्तदान

भिण्ड, 31 मार्च। किसी के हृदय में बस जाने और रगों में बहने का एक मात्र जरिया है रक्तदान है। यह विचार रक्तदात्री मुस्कान जान ने व्यक्त किए।
वैसे तो मुस्कान जी एक किन्नर का जीवन लेकर लोगों को कई तरह की दुआएं देती आ रही हैं, लेकिन आज रक्त की अत्यधिक कमी से जूझ रही महिला (जिसे ग्वालियर रेफर किया जा रहा था) को रक्तदान करके उन्होंने एक संदेश दिया है उन तमाम लोगों को जो रक्तदान को लेकर जागरूक नहीं हैं एवं रक्तदान के प्रति डर है। बताते चलें कि उक्त महिला को शीघ्र अतिशीघ्र रक्त की आवश्यकता थी ज्यों ही हमारे संजीवनी रक्तदान संगठन द्वारा मुस्कान जी को जानकारी मिली, उन्होंने सहर्ष आकर रक्तदान किया। संजीवनी रक्तदान संगठन आपका आभार व्यक्त करता है।