लहार में आयुष चिकित्सा परामर्श जनजाग्रति एवं योग शिविर आयोजित

भिण्ड, 29 मार्च। आयुष चिकित्सा परामर्श जनजाग्रति एवं योग शिविर का आयोजन जनपद पचायत लहार में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ एसडीएम लहार केवी विवेक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस शिविर में जिला आयुष अधिकारी भिण्ड डॉ. तेजसिंह घाघरे ने आयुष विभाग भिण्ड की विभागीय गतिविधियों एवं सुविधाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई एवं आयुष चिकित्सा परामर्ष जनजाग्रति एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 186 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के संरक्षक डॉ. उमेश सिंह सेंगर, शिविर के प्रभारी डॉ. माधवी सूर्यवंशी के साथ डॉ. बृजेश शाक्य, डॉ. सरोज पाल बघेल, डॉ. राखी पंचोली, डॉ. यश्वनी जयंत एवं आयुष विभाग का अमला उपस्थित रहा।