भिण्ड, 29 मार्च। संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा एवं मप्र किसान सभा सीटू, युवा जनवादी महिला समिति ने सोमवार को गोहद में रैली निकाली और गोहद एसडीएम तथा महाप्रबंधक मध्य क्षेत्र विद्याुत वितरण कंपनी गोहद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कोरोना बीमारी अस्तित्व में आई तब से लेकर अप्रैल 22 तक समस्त बिजली बिल माफ करने, बकायेदारों के गर्मी के सीजन में विद्युत कनेक्शन काटने पर रोक लगाने कोर्ट में चल रहे विद्युत प्रकरण वापस लेने विद्युत मूल्य वृद्धि रोकने सहित केन्द्र सरकार द्वारा किए जा रहे निजी करण की नीति के विरोध स्वरूप गोहद एसडीएम को मजदूर संगठनों ने एक ज्ञापन सौंपा। उसके बाद बामपंथी जन संगठन मोर्चा के कार्यकर्ता गोहद विद्युत वितरण कंपनी महाप्रबंधक को भी ज्ञापन देने पहुंचे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, माकपा जिला सचिव ओपी बाथम, किसान सभा नेता राजेन्द्र सिंह कुशवाह एवं नारायण शर्मा, महिला समिति की नेत्री शोभा माहौर, पूर्व नपा अध्यक्ष गुड्डी बाई माहौर ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिवस में जनहित में फैसले नहीं लिए जाते हैं तथा हमारी मांगों को अनदेखा किया तो आने वाले दिनों में आंदोलनात्मक गतिविधियों को तेज किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर त्रिवेणी प्रजापति, त्रिवेणी कुशवाहा, चमेली बाई प्रजापति, प्रेमवती, मीरादेवी जाटव, अंगूरी बाई, गुड्डी बाई कुशवाह, सुनीता बाई, सरोज श्रीवास, विद्याबाई, मुन्नालाल कुशवाहा, रामअवतार माहौर, कमल सिंह माहौर, हेतराम, सुनील माहौर, महेश प्रजापति, उदय सिंह श्रीवास सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे।