एआईसीसी के सचिव सुधांशु त्रिपाठी के मेहगांव आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामहरि शर्मा के नेतृत्व में किया गया स्वागत

भिण्ड, 15 मार्च। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय सचिव एवं मप्र सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी के एक दिवसीय भिण्ड दौरे के दौरान मेहगांव तहसील परिसर के सामने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामहरि शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया। साथ ही संगठन को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमें सुधांशु त्रिपाठी ने आगामी संगठन को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें घर-घर चलो अभियान के तहत गांव-गांव में पहुंचकर बूथ मजबूत बनाना है।


प्रभारी को आश्वस्त करते हुए मप्र कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रामहरि शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता घर-घर चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाने का कार्य कर रहा है ताकि आगामी समय में संगठन को मजबूती मिलेगी। उनके साथ में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में एडवोकेट सरदार सिंह गुर्जर, एडवोकेट मुन्नाभाई जाटव, अमित दांतरे पिंकी, शत्रुघन सिंह गुर्जर, मुन्ना सेंगर, एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह जादौन, रमेश कांकर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।