संत रमेश भाई ओझा पहुंचे दंदरौआ धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 15 मार्च। ग्वालियर फूलबाग मैदान में श्रीमद् भागवत कथा के कथा व्यास संत रमेश भाई ओझा मंगलवार को दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
चर्चा में संत रमेश भाई ओझा ने कहा कि महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज के मिलने से मुझे शीतलता प्राप्त हुई, लेकिन जब मैं दंदरौआधाम में आया तो मानसिक और आत्मिक शांति की अनुभूति हो रही है। डॉक्टर हनुमान के दर्शनों के लिए श्रृद्धालुओं की संख्या भी बहुत है, ऐसी भीड़ बहुत कम जगह पर देखने को मिलती है। भक्तगण डॉक्टर हनुमान के सामने लाइन लगाकर खड़े हैं यहां पर मनुष्य बीमार, दुखी होकर आते हैं लेकिन बीमारी से मुक्त होकर जाते हैं, डॉक्टर हनुमान की महिमा अपरंपार है। इस मौके पर महेश मुगदल, रामवरन पुजारी, कालिदास महाराज, जलज त्रिपाठी, रामनिहोर जोशी, सतीश व्यास, लवकुश सिंह, नरसी दद्दा, नारायण व्यास, कृष्णा पचौरी सहित अनेक श्रृद्धालु मौजूद रहे।