51 किलो गांजें के साथ तस्कर गिरफ्तार

भिण्ड, 14 मार्च। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के नेतृत्व में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरोही पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा जब्त कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
बरोही थाना प्रभारी अमित सिकरवार ने बताया कि मुखबिर के जरिए गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति पावई की तरफ से अवैध मादक पदार्थ लेकर सेमरपुरा की तरफ से निकलने वाला है, उक्त मिली सूचना पर पावई रोड ऐंतहार झाल की पुलिया पर पहुंचकर दल-बल के साथ चैकिंग अभियान शुरू कर दिया, तभी एक व्यक्ति मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार बिना नंबर की सुपर स्पलेण्डर कंपनी की मोटर साइकिल पावई की तरफ से आती दिखी, जो बाइक पर सफेद रंग की दो बोरी बांधे हुए था, जिसको रोका गया तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा, लेकिन दल-बल के मुस्तैद होने से तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया, जब प्लास्टिक की दो बोरियों को जब्त कर खोलकर चैक किया गया तो उसमें गांजेंंं की बू आ रही थी, जो करीब 51 किलो 200 ग्राम कीमत पांच लाख 25 हजार रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना प्रारंभ कर दी है।
आरोपी अरविन्द पुत्र घनश्याम को पकडऩे में बरोही थाना प्रभारी अमित सिकरवार, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आनंद दीक्षित, हरपाल, दिलीप सिंह, सौरभ कौरव, अभिमन्यु तोमर, गिर्राज शर्मा की विशेष भूमिका रही।