भिण्ड, 14 मार्च। प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल को काफी नुकसान होता है, जिसकी वजह से किसानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाली फसल के नुकसान की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। सरकार द्वारा इस समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को किसी भी प्रकार की आपदा के कारण हुए फसल के नुकसान पर बीमा प्रदान किया जाता है। भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम दौनियापुरा निवासी कृषक लखपत सिंह आज बहुत खुश हैं। उनकी खुशी का कारण है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिली 31 हजार 528 रुपए की दावा राशि।
लखपत सिंह बताते हैं कि मैंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 2020 में फसल बीमा करवाया। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण उनकी फसल खराब हो गई थी। वे दिन-रात इस चिंता में थे कि कैसे वह अगली फसल की तैयारी करेंगे, परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे और बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। लखपत सिंह अगली फसल के लिए कर्ज लेने की सोच रहे थे, तभी 12 मार्च 2022 को फसल बीमा के 31 हजार 528 रुपए मेरे खाते में प्राप्त हुए। अब लखपत सिंह और उनके परिजन बहुत खुश हैं और किसानों के हित में चलाई गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सहृदय से धन्यवाद दे रहे हैं।