भिण्ड, 14 मार्च। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम बिरखड़ी के पास भिण्ड-लहार रोड पर रविवार की शाम बुलेरो की टक्कर से मोटर साइकिल सवार एक महिला की मौत हो गई तथा बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक दीपक सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम बुहारा थाना रौन ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम उसका भतीजा मनीष उसकी मामी सुमन देवी पत्नी अजय पाल राजावत उम्र 50 साल निवासी ग्राम हीरा पुरा लहार को मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 एम.डब्ल्यू.9734 पर सवार होकर जा रहा था। जब वह भिण्ड लहार रोड स्थित ग्राम बिरखड़ी के पुराने नवोदय स्कूल के सामने पहुंचा तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रही सफेद रंग की बोलेरो के चालक ने लापरवाही से वाहन को चलाते हुए उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार सुमन देवी पत्नी अजय पाल राजावत की मृत्यु हो गई तथा मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया है। थाना पुलिस ने आरोपी बुलेरो चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है। साथ ही महिला की मृत्यु के मामले में मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।