दुघर्टना में घायल सुगम की दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

भिण्ड, 07 मार्च। दुर्घटना में घायल सुगम जोशी की दिल्ली के एम्स असपताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। गत 21 फरवरी को दीनपुरा के पास भिण्ड-इटावा रोड पर कंटेनर ने मोटर साइकिल सवार सुगम जोशी को टक्कर मार दी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जानकारी के अनुसार गत 21 फरवरी को सुगम जोशी पुत्र श्रीनिवासन जोशी उम्र 32 साल निवासी माता वाली गली मेहगांव, दीनपुरा गांव में किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वह दीनपुरा के पास से अपनी वाइक से गुजर रहा था कि तेज गति से लापरवाही आ रहे कंटेनर ने वाइक को टक्कर मार दी, जिससे घायल हुए सुगम शर्मा को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर किया गया। जहां बिरला हॉस्पीटल में इलाज के बाद दिल्ली रैफर किया गया। जहां सप्ताह भर इलाज होने के बाद सुगम जिदंगी की जंग हार गया।
ज्ञातव्य रहे कि सुगम जोशी उत्कृष्ट तबला बादक होने के साथ-साथ सरल सहज होकर सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग लेने के कारण सबके प्रिय थे। सुगम की शादी दो वर्ष पूर्व हुई है, अभी कोई बच्चा भी नहीं था। सुगम की मौत की खबर से नगर के लोगों में शोक की लहर है।