ग्वालियर, 06 मार्च। जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति ग्वालियर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। विदित है कि अखिल भारतीय भवभूति समारोह के समापन अवसर पर सभागार में उपस्थित देशभर से आए विद्वान एवं ग्वालियर नगर के संस्कृत मनीषी, भवभूति समिति के सदस्यगण व अन्य उपस्थित गणमान्य सज्जनों के समक्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामगोपाल भावुक ने यह प्रस्ताव मंच से उपस्थापित किया व जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एसके द्विवेदी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध मनोनयन किया गया।
समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. बालकृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. विष्णु नारायण तिवारी, सचिव डॉ. विकास शुक्ल, सहसचिव डॉ. नौनिहाल गौतम, कोषाध्यक्ष डॉ. ज्योत्स्ना सिंह राजावत, संगठन मंत्री डॉ. मनीष खैमरिया, इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. रामगोपाल भावुक, प्रो. एसके द्विवेदी, डॉ. कृष्णा जैन, डॉ. बाबुलाल मीना व डॉ. नरोत्तम निर्मल है। सभागार में उपस्थित सभी संस्कृतानुरागियों ने ऊँकार ध्वनि से समर्थन किया। साथ ही पदाधिकारियों ने मिलकर संस्कृत भाषा व भवभूति साहित्य को केन्द्रित कर समिति के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने का प्रण किया।