ज्ञान के साथ अनुशासन आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा : मंत्री डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने शा. उत्कृष्ट उमावि में 96 लाख की लागत के अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

भिण्ड, 06 मार्च। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में 96 लाख चार हजार की लागत के अतिरिक्तकक्षों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि आज के युग का सबसे शक्तिशाली अस्त्र ज्ञान है, ज्ञान के साथ विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है यह जीवन पर्यन्त आपको दूसरों से आगे रखेगा। ज्ञान के साथ अनुशासन आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे मन लगा कर पढ़ाई कर जीवन में तरक्की करें और अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन करें।
विधायक भिण्ड संजीव सिंह ने भी कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में जो कुछ भी आप सीखते हैं वह सदैव आपके काम आएगा। एक विद्यार्थी को अपने गुरुओं, माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।

जिला चिकित्सालय में नव स्थापित सीटी स्कैन मशीन एवं नवनिर्मित छह केएल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का हुआ लोकार्पण

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने रविवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में नव स्थापित सीटी स्कैन मशीन एवं नवनिर्मित छह केएल लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक भिण्ड संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।