सहकारिता मंत्री ने अटेर के कनावर, सिहुड़ा, सांकरी एवं सराया में 13 करोड़ सात लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन
भिण्ड, 06 मार्च। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कार्यक्रमों में कहा कि हमारी सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर उनको बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने के प्रति लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना जलजीवन मिशन के अंतर्गत अब घर-घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचेगा। अब हमारी बहन-बेटियों को पानी भरने बाहर नहीं जाना होगा। इस दौरान भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम अटेर उदय सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की जा रही है। यह स्कूल सर्वसुविधा युक्त होंगे। इन विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के स्तर में और अधिक बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़के आदि सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि अटल प्रगति पथ इस क्षेत्र में विकास के नये द्वार खोलेगा, उन्होंने बताया कि अटल प्रगति पथ मप्र, उप्र, राजस्थान एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। राज्य शासन इसके आस-पास इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित करेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को बताया कि आगामी समय में चंबल के किनारे भव्य अटेर महोत्सव मनाया जाएगा, चंबल के किनारे अटेर महोत्सव में खेल की गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, महोत्सव में आप सभी लोग उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दें।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनावर में नौ करोड़ 56 लाख से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने छह करोड़ 17 लाख लागत की कनावर नलजल योजना का भूमिपूजन, एक करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले शा. उमावि भवन कनावर का भूमिपूजन, एक करोड़ 89 लाख लागत से निर्मित होने वाली सिंहुड़ा-कनावर सड़क का भूमिपूजन, 14 लाख 15 हजार की लागत के तालाब निर्माण का भूमिपूजन करने के साथ 34 लाख 43 हजार की लागत से निर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। मंत्री ने ग्राम पंचायत सिंहुड़ा में एक करोड़ 67 लाख 10 हजार की लागत से जलजीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का भूमिपूजन के साथ 33 लाख छह हजार की लागत से अकोड़ा-सिंहुड़ा मार्ग से कैमऊ पहुंच मार्ग का लोकार्पण किया।
सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराया में 106 लाख 98 हजार से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने 23 लाख चार हजार की लागत से तीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण का लोकार्पण, एक लाख 58 हजार की लागत से बाउण्ड्रीवाल निर्माण प्रावि नईगढ़ी का लोकार्पण, सात लाख 20 हजार की लागत से किचिन/ डायनिंग हाल निर्माण कार्य का लोकार्पण, 47 लाख की लागत से दो सुदूर सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण, 15 लाख की लागत से पंचायत भवन बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन करने के साथ 12 लाख 80 हजार की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांकरी में 44 लाख पांच हजार से अधिक की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने सात लाख 80 हजार लागत की आंगनवाड़ी भवन निर्माण का लोकार्पण, 23 लाख 89 हजार की लागत से पांच सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण/ भूमिपूजन, तीन लाख 43 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण, दो लाख 50 हजार की लागत से पंचायत भवन मरम्मत कार्य का भूमिपूजन करने के साथ छह लाख 43 हजार की लागत से रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
फोटो 06 बीएचडी-18, 19