नन्ही सी उम्र के बुलंद हौसले, शा. विद्यालय की छात्रा का कलेक्टर बनने का सपना

माता-पिता, गुरुजनों के साथ जिले पहचान बनाना ही मेरा लक्ष्य : वैष्णवी

भिण्ड, 25 फरवरी। वैष्णवी भदौरिया पुत्री राजवीर सिंह भदौरिया शा. माध्यमिक विद्यालय लावन में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत है, लेकिन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से प्रेरित होकर नन्हीं सी उम्र में प्रबल हौसले के साथ कलेक्टर बनने का सपना संजोकर दिन रात मेहनत कर रही है, जब नन्हीं बालिका के इस सपने के बारे में मीडिया को जानकारी लगी तो संवाददाता ने बालिका से मिलकर उसको मिली प्रेरणा के बारे में जानना चाहा, तो नन्हीं छात्रा वैष्णवी ने बताया कि उसे कलेक्टर बनने की प्रेरणा गुरुजनों से ही मिली है। उसने कहा कि मैंने अपने गुरुजनों से जो ज्ञान प्राप्त किया, उससे यही जाना कि समाज में स्वयं की पहचान होना भी बहुत जरूरी है, व्यक्ति की पहचान ही उसके कद और उसकी प्रतिष्ठा को सम्मान दिलाती है, इसीलिए कलेक्टर बनने का जो सपना संजोया है उसे निश्चित ही साकार करूंगी और कहा कि लड़की हूं पर कर सकती हूं, जिसे सुनकर कन्या प्राथमिक विद्यालय लावन के शिक्षकगण भावविभोर हो गए।