मानव जीवन अनमोल हैं, इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए : शास्त्री

भिण्ड, 25 फरवरी। राष्ट्रीय संत पं. कमल किशोर नागर द्वारा प्रेरित परमार्थ महिला सत्संग मण्डल के 21वें श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह के तृतीय दिवस कथा वाचक पं. राधेश्याम शास्त्री ने बड़ी रसमय कथा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि मानव को अपना जीवन हमेशा धर्म कार्यों में लगाना चाहिए। क्योंकि मानव जीवन अनमोल हैं, इसका हमें सदुपयोग करना चाहिए। कथा स्थल पर हजारों की संख्या में बहने उपस्थित रही।
इस अवसर पर सत्संग मण्डल संयोजिका समाजसेवी महिमा चौहान ने कहा कि आप सब भक्तजन हजारों की संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण बड़े भाव से कर रहे हैं, ये बड़े सौभाग्य की बात है। क्योंकि जब मानव ने बड़े पुण्य कार्य किए होते हैं, तब श्रीमद् भागवत का श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। हम सभी के जीवन में ऐसे ही पुण्य कार्य करने का अवसर मिलता रहे यही ईश्वर से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को श्रीकृष्ण जन्म का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाएगा। आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्म का आनंद अवश्य लें।