लहार में नि:शुल्क आयुष चिकित्सा एवं योग शिविर आज

भिण्ड, 17 फरवरी। प्रभारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. तेज सिंह घाघरे ने बताया कि आयुष विभाग लहार में 18 फरवरी को नि:शुल्क आयुष चिकित्सा जनजाग्रति एवं योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह, जोड़ों के रोग-घुटने के दर्द सूजन गठिया, चलने मे तकलीफ, अर्थाराईटस, वात संबंधी रोग एवं प्रतिरोधकता क्षमता, तंत्रिका के रोग-माइग्रेन, सर्वाइकल स्पांडिलाईटिस, सियाटिका, लकवा, गर्दन एवं कमर में दर्द, पेट रोग-कब्ज, पेट फूलना, भूख न लगना गैस, एसिटिडी, पाईल्स, फिस्चुला, फिशर, त्वचा रोग-सोराईसिस, सफेद दाग, एग्जिमा, खुजली, त्वचा पर चकत्ते आना, शीत-पित्त, फंगल इंफेक्शन श्वास रोग अस्थमा, एलर्जी, खासी फेफड़ों के रोग, साइनोसाइटिस सबंधित रोग, मूत्र रोग, पथरी प्रोस्टेट, पेशाव में जलन, पेशाब में रुकावट, हार्मोंस रोग- नीद न आना, बाल झडऩा, सफेद होना, पिंपल्स, तनाव, चिड़चिड़ापन, शारीरिक थकावट, दुवलापन, मोटापा, स्त्रीरोग-सफेद पानी, माहवारी, वैजाइनल इंफेक्शन, फाइव्राइड गाठ, बांझपन, बाल रोग-बच्चों का विस्तर पर पेशाब करना, मिट्टी खाना, चिड़चिड़ापन, शारीरिक एवं मानसिक दुर्बलता आदि सभी रोगों का नि:शुल्क आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग पद्धति से रोग निदान परामर्श एवं चिकित्सा उपचार किया जाएगा।