राशन नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराएं

भिण्ड, 06 फरवरी। जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड अवधेश पाण्डेय ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त सीईओ जनपदों को पत्र जारी कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत सम्मलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में वितरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर दो नोडल अधिकारी शिक्षक लगाए गए हैं उनको दुकानों पर उपस्थिति रहने हेतु निर्देशित करें। सभी पंचायत सचिव उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित रहकर अपने बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन से पीओएस मशीन को प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें और अपने समक्ष शेष रहे उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण कराना सुनिश्चित करे। अन्न उत्सव जनप्रतिनिधियों को अमांत्रित किया जाए। उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मॉनिटरिंग के लिये प्रत्येक माह की 7 तारीख को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाए।

15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद एवं नायब तहसीलदार एण्डोरी के प्रतिवेदन पर से श्रीमती प्रीती पत्नी योगेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम शेरपुर तहसील की सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर उनके वारिस पति योगेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम शेरपुर तहसील गोहद को 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई।